रांची: लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पार्टी की तरफ से पहले वक्ता के तौर पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव जो मोदी सरकार के खिलाफ लाया गया है या पूरे तौर पर अनुचित और अव्यवहारिक है ।
निशिकांत दुबे ने भाजपा की तरफ से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मैं भाजपा की तरफ से पहले सदस्य के तौर पर बोलने के लिए खड़ा हुआ हूं मैं काफी समय से यह जानना चाह रहा था और मेरे मन में भी था कि संभव है राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव के लिए कांग्रेस की तरफ से बोलेंगे, लेकिन राहुल गांधी ने कुछ नहीं बोला ।
निशिकांत दुबे ने कहा की यह भाजपा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं है बल्कि इस अविश्वास प्रस्ताव को लाकर के विपक्ष अपने लिए विश्वास का प्रस्ताव खड़ा करना चाहता है। तंज कसते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि राजीव गांधी की हत्या पर जैन कमीशन बनाया गया था और कहा कि लिट्टे ने उनकी हत्या की और लिट्टे का करुणानिधि की पार्टी समर्थन करती है आज वह आपके साथ है ऐसी स्थिति में क्या मानकर चल रहे हैं और जो स्थिति यहां रही है उसके साथ कांग्रेस का क्या व्यवहार है।
दुबें ने आगे कहा कि जब तृणमूल कांग्रेस का सिंगूर में आंदोलन हुआ तब हम सभी ने ममता बनर्जी का साथ दिया और ममता बनर्जी की रैली में साथ दिया आज जब ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में सरकार बनाई है तो उसमें हमारा सहयोग रहा है लेकिन आज सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है तो नागदा का केस और शारदा का केस हमने नहीं लिया है यह भ्रष्टाचार का केस कांग्रेस का है।