कैमूर : बिहार में शराबबंदी है इसको प्रभावित तरीके से लागू करने के लिए पुलिस तमाम कोशिश कर रही है आलम यह है कि शराबबंदी कानून 2016 से लागू की गई है। बिहार के भीतर शराब लेकर एवं पीकर आना शख्त मना है। पकड़े जाने पर जुर्माना एवं जेल दोनो का सामना करना पड़ता है।
शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कैमूर जिले की उत्पाद विभाग की पुलिस यूपी बिहार सीमा अंतर्गत बॉर्डर एरिया ककरैत चेक पोस्ट, खजुरा बॉर्डर, चौक चौराहा एवं लिंक रोड पर सख्ती से जांच अभियान चला रही है। इसी क्रम में ककरैत चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की पुलिस विशेष अभियान के दौरान दो पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि दो व्यक्ति एक बाइक पर यूपी से शराब पीकर बिहार सीमा में प्रवेश कर रहे थे तभी एक्साइज विभाग की पुलिस ने ककरैत चेक पोस्ट के पास रोककर मुंह में ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किया तो शराब पीने की पुष्टि हुई। ड्यूटी पर तैनात उत्पाद विभाग के पदाधिकारी उपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी बिहार सीमा अंतर्गत ककरैत चेकपोस्ट पर शराब जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अभी तक दो की गिरफ्तारी हुई है आगे जांच जारी है।
https://22scope.com/kaimur-dms-investigation-fell-on-many/
विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट