Friday, September 26, 2025

Related Posts

स्वर्ण व्यापारी को अपराधियों ने पैर में मारी गोली, नगद और जेवरात लेकर फरार

कैमूर : ज़िले में इन दिनों आपराधिक वारदाते बढ़ती हुई दिखाई पड़ रही है। हाल के दिनों में घटित घटनाओं के बीच एक बार फिर अपराधियों ने व्यवसायी को निशाना बनाते हुए एक ओर सत्तर हजार नगद छीन कर चंपत हो गए वही पैर में गोली मार कर दहशत फैला दी। घटना कुदरा थाना क्षेत्र के भभुआ मोड़ के पास एनएच-2 पर आरओबी के नीचे उतरी लेन में हुई। इस घटना के बाद अपराधी नगद रुपए और जेवरात को ले कर आसानी आए फरार हो गए।

स्थानीय लोगों द्वारा घायल व्यवसायी को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल व्यवसाई सासाराम स्थित मोतीलाल सेठ के 42 वर्षीय पुत्र विकास कुमार बताया जा रहा है। बताया जाता है कि व्यवसायी कुदरा व्यबसाय के सम्बंध में आया था और अपना काम कर सासाराम लौट रहा था। इस संबंध में कुदरा थाना प्रभारी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार दी गई है जिसका उपचार चल रहा है। पुलिस करवाई में जुट गई है। जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।

https://22scope.com/english-liquor-recovered-in-kaimur-one-arrested/

अरशद रज़ा की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe