आशा कार्यकर्ताओं ने सड़क मार्च के साथ ही कलेक्ट्रेट के समक्ष किया प्रदर्शन

सासाराम : अपने नौ सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने सड़क मार्च के साथ ही कलेक्ट्रेट सासाराम के समक्ष प्रदर्शन की। बताया गया की आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगे को लेकर आज सासाराम कलेक्ट्रेट गेट के समीप धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है लेकिन सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रहा है।

प्रदर्शनकारी आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि सरकार जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं करेगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार से मांग है कि मानदेय की राशि 10 हज़ार करने, सरकारी कर्मी का दर्जा देने आदि नौ सूत्री मांग को सरकार जबतक पूरी नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। कलेक्ट्रेट सासाराम में प्रदर्शन से पहले जीटी रोड सासाराम में आशा कार्यकर्ताओं की लंबी फेहरिस्त सड़क मार्च कर सरकार के विरुद्ध नारे भी लगाए।

https://22scope.com/troubled-by-water-logging-in-sasaram-people-blocked-the-road/

दयानन्द तिवारी कि रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img