बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, SHO की मौत

पटना : बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला अपराधियों ने हमला किया। समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी के थाना अध्यक्ष को सिर में गोली लगी। घायल थाना अध्यक्ष को इलाज के लिए पटना के आईजीएमएस अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान थाना अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की मौत हो गई।

मृतक नंदकिशोर यादव के ससुर ने मीडिया से बयान देते हुए कहा कि सूचना मिली थी कि एक्सीडेंट हुआ है। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो पता चला अपराधियों के द्वारा गोली मारी गई है। समस्तीपुर से बेहतर इलाज के लिए पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान थानाध्यक्ष की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बड़ा हालत हो गया है।

https://22scope.com/nilesh-mukhiya-shootout-patna-polices-big-disclosure-2-shooters-arrested/

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: