सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे रांची, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से की मुलाकात, रजरप्पा मंदिर में की पूजा अर्चना

रांचीः फिल्म अभिनेता सुपरस्टार रजनीकांत रांची पहुंचे हैं. बुधवार रात राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से शिष्टाचार भेंट की. मौके पर राज्यपाल ने सुपरस्टार रजनीकांत को एक पुस्तक भेंट की. वहीं राज्यपाल ने ट्विटर के माध्यम से मुलाकात की फोटो शेयर की और लिखा-“रांची आगमन पर अपने प्रिय मित्र, भारत के महानतम अभिनेओं में से एक और महान व्यक्ति तथा सुपरस्टार से कल राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात के दौरान मिल कर बहुत खुशी हुई. मैं झारखंड की महान धरती पर उनका ह्रदय से स्वागत करता हूं.”

सुपरस्टार रजनीकांत ने रजरप्पा मंदिर में की पूजा अर्चना

रजनीकांत ने आज रजरप्पा मंदिर में पूजा अर्चना की. सुपरस्टार रजनीकांत के झारखंड दौरे की खबर किसी को नहीं थी. इस दौरे को बेहद नीजि माना जा रहा है. सुबह रजरप्पा मंदिर से फोटो वायरल होने के बाद उनके झारखंड में होने की जानकारी मिली. रजरप्पा मंदिर में रजनीकांत के होने की जानकारी मिलते ही फैंस की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी. फैंस ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी भी ली. जिसके बाद सोशल मीडिया में फोटो तेजी से वायरल होने लगा.

Share with family and friends: