DSP राजेंद्र दुबे को ED ने भेजा समन, विजय हांसदा प्रकरण में होगी पूछताछ

रांचीः DSP राजेंद्र दुबे को ED ने समन भेजा है. DSP राजेंद्र दुबे को 4 सितंबर को पूछताछ के लिए ईडी मुख्यालय  बुलाया गया है. विजय हांसदा प्रकरण में पूछताछ होगी. पिछले साल 9 दिसंबर को भी राजेंद्र दुबे से पूछताछ हो चुकी है. मामला अवैध खनन से जुड़ा है. राजेंद्र दुबे जेल में बंद अवैध खनन के आरोपी पंकज मिश्रा के करीबी बताए जाते हैं.

Share with family and friends: