Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

बिहार ADG ने जारी किया नया फरमान

पटना : बिहार ए़डीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने एक नया फरमान जारी किया है। एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि स्पेशल रिपोर्टेड (एसआर) या गंभीर प्रकृति के मामलों में केस का नियंत्रण एसपी स्वयं करेंगे। इनमें संगठित गिरोह, पेशेवर अपराध, अंतर जिला,अंतरराज्जीय या अंतरराष्ट्रीय प्रकृति के मामले शामिल हो सकते हैं। स्पेशल रिपोर्टेड केस में ही निर्धारित श्रेणी (ब तथा कंडिका ख एवं ग) के मामलों में सुपरविजन टिप्पणी से लेकर अंतिम आदेश एवं अपील तक एसडीपीओ के स्तर से किया जा सकेगा। एसपी के स्तर पर इन केसों को एसडीपीओ को सौंपे जाने पर निर्णय लिया जाएगा।

https://22scope.com/journalist-shooting-adg-said-araria-sp-is-investigating-the-matter-himself/

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...