Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

जे एम एम और आजसू के कार्यकर्ता आपस में भिड़े

चंद्रपुरा: डुमरी उप चुनाव के लेकर घमासान मचा हुआ है जिसका नतीजा 28 तारीख को देर शाम को मिला दरसल बात है की जे एम एम के द्वारा घूम कर प्रचार प्रसार किया जा रहा था।

प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में और आजसू के सुदेश महतो गोमिया विधायक लंबोदर महतो , बोकारो विधायक विरांची नारायण , बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो और प्रत्याशी यशोदा देवी के साथ साथ कभी संख्या में कार्यकर्ता भी प्रचार प्रसार और सभा कर रही थी ।

इसी दौरान चंद्रपुरा प्रखंड के नर्रा गांव में दोनो पक्ष आमने सामने हो गया और कभी देर तक चला उसके बाद सथनीय थाना के पुलिस आ कर संत करवाया । इस दौरान गोमियां विधायक लंबोदर महतो ने विपक्षी पर माइक पकड़कर अपने सभा मंच से जम कर निशाना साधा और कहा की लोगो को किस तरह डरना और धमकाना इनलोगो की आदद है वो सामने देख सकते है

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...