गढ़वाः जिले के नगर उंटारी स्थित पीपरडीह पंचायत के स्थानीय राशन डीलर प्रणव राम के द्वारा बड़े पैमाने पर राशन घोटाला का मामला बताया जा रहा है. मंगलवार को काफी संख्या में ग्रामीणों ने उपायुक्त शेखर जमुआर से मिलने समाहरणालय सभागार में पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप है की राशन डीलर ने पिछले चार महीने का राशन गबन कर लिया है. इसकी शिकायत उन्होंने गढ़वा एसडीओ को भी की तथा उनके द्वारा आश्वाशन दिया गया था की संलिप्त डीलर सहित अन्य पदाधिकारियों पर भी करवाई की जाएगी. लेकिन पूरे 1 सप्ताह से भी अधिक समय हो जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसको लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है. साथ ही उपयुक्त से कर्रवाई की मांग की है.
रिपोर्टः आकाश दीप