23.8 C
Jharkhand
Wednesday, October 4, 2023

Greivance Redressal

spot_img

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई रामगढ़ छावनी परिषद की जिला स्तरीय समिति बैठक

रामगढ़: उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में रामगढ़ छावनी परिषद के असैनिक क्षेत्र को विमुक्त करने संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी सामान्य शाखा के द्वारा उपायुक्त सहित समिति के अन्य सदस्यों को जानकारी दी गई कि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा रामगढ़ छावनी परिषद के असैनिक क्षेत्र के विमुक्त होने के उपरांत किए जाने वाले कई महत्वपूर्ण कार्यों से संबंधित मंतव्य की मांग की गई है।

जिसके उपरांत उपायुक्त ने समिति के अन्य सदस्यों के साथ चर्चा के क्रम में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में तीन दिनों के अंदर विकास कार्यों सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद रामगढ़, श्रम अधीक्षक रामगढ़, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल रामगढ़, अंचल अधिकारी रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे। गौरतलब हो की रामगढ़ छावनी क्षेत्र के विमुक्त होने के उपरांत लगभग 7000 एकड़ भूमि का विलय नगर परिषद रामगढ़ में होगा जिसे लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में उपायुक्त द्वारा समिति के अन्य सदस्यों के साथ चर्चा की गई।

रिपोर्टः करमजीत सिंह जग्गी

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles