पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जदयू पार्टी भाजपा हटाओ, देश बचाओ और संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू से भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ आरएसएस डर नहीं है। वहीं 2024 में जदयू पूरी मजबूती के साथ लोकसभा का चुनाव लड़ेगी, जिसकी तैयारी अभी से ही चल रही है। इसके साथ-साथ और भी कई मुद्दे पर हमारे चैनल न्यूज़ 22Scope से बातचीत की।
वहीं आपको बता दें कि जदयू पार्टी 23 सितंबर को बैठक बुलाई है। सीएम नीतीश कुमार के आवास पर बैठक होगी। लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी। जदयू के सभी सेल के अध्यक्षों के साथ बैठक होगी। 24 सितंबर को तमाम प्रभारी के साथ बैठक होगी।
आफताब आलम की रिपोर्ट