रांची: जमीन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज ईडी के सामने पेश होना है. ईडी ने चौथी बार समन भेजकर उन्हें बुलाया है, लेकिन उनकी पेशी पर संशय है. सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के समन को झारखंड हाई कोर्ट में चुनौती दी है.
बताया जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन ने पहले ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर 18 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पहले हाई कोर्ट में जाने को कहा था. इसके बाद, 22 सितंबर को सीएम ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी है.
सीएम के इस कदम के बाद, संभावना है कि आज भी वो ईडी के सामने पेश नहीं हो सकते हैं. उन्होंने इसका कारण यह कहकर दिखाया है कि उन्होंने समन को हाई कोर्ट में चुनौती दी है. मामले की सुनवाई होने के बाद ही वो अगला कदम उठाएंगे.
इस मामले में ध्यान देने योग्य बात यह है कि जमीन घोटाले मामले में यह चौथी बार है जब ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पेश होने के लिए बुलाया है. पहली बार ईडी ने इसे 14 अगस्त को किया था, फिर 24 अगस्त को दूसरी बार समन जारी किया गया, और उसके पहले ही सीएम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.
फिर ईडी ने तीसरी बार समन जारी किया और 9 सितंबर को बुलाया, तब यह कहा गया कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है. इसके बाद, ईडी ने चौथी बार समन जारी किया और 23 सितंबर को पेश होने के लिए कहा.