बेगूसराय : बेगूसराय में असामाजिक तत्वों की करतूत की वजह से सांप्रदायिक उबाल आ गया है। पूरा मामला लाखो थाना क्षेत्र के खतोपुर की है। दरअसल, आरोप लगाया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के एक युवक के द्वारा नशे की हालत में बीती रात एक शिवलिंग को तोड़ दिया गया। हालांकि मौके पर प्रशासन की टीम कैंप कर रही है, लेकिन लोग इतने उग्र हैं कि उन्होंने एनएच-31 को जामकर जमकर हंगामा किया एवं आरोपी के दुकान में भी तोड़फोड़ की।
लोगों का सीधा-सीधा आरोप है कि बिहार में नाम की ही शराबबंदी है और शराब के नशे में असामाजिक तत्वों के द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात उपद्रवियों के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल लोगों की मांग है कि आरोपी युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
मनोहर कुमार सिंह की रिपोर्ट