स्कूली वैन में लगी आग, मची अफरा-तफरी

जहानाबाद : जहानाबाद के निजामुदीपुर इलाके में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब अचानक एक स्कूली वैन में आग लग गई। और देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैल गया कि वैन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर किसी तरीके से आग पर काबू पाया।

हालांकि इस घटना में किसी के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटना मंगलवार की दोपहर की है जहां नगर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीन पुर इलाके में गैरेज में काम करवाने के दौरान एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई। जबतक काम कर रहा मैकेनिक समझ पाता तबतक आज बेकाबू हो गई। हालांकि मौजूद लोगों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आज इतनी तेज थी कि मौजूद लोग आंख पर काबू पा नहीं सके। इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दिया।

वहीं सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर किसी तरीके से आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि यह मारुति वैन किसी विद्यालय का था जो बेल्डिंग कराने के लिए गैरेज में लाया गया था और अचानक बेल्डिंग की चिंगारी से आग पकड़ लिया। स्कूली वैन जलकर खाक हो गया। वहीं इस घटना के कारण बिजली का तार भी जल गया है जिसके कारण इलाके की बिजली बाधित हो गई। हालांकि आग लगने के कारण काफी देर तक अफरा-तफरी माहौल कम रहा।

गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

Share with family and friends: