फरीदाबाद के विधायक, चेयरमैन सहित 14 लोगों की टीम पहुंची गया, पूर्वजों की मोक्ष के लिए किया पिंडदान

गया : बिहार के गया में विश्व विख्यात पितृपक्ष मेला शुरू है और देश-विदेश से तीर्थ यात्री अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान का रहे है। इसी क्रम में हरियाणा के फरीदाबाद के विधायक ललित नागर, पूर्व विधायक सत्यवीर सिंह गुर्जर और वहां के चेयरमैन सहित 14 सदस्य टीम गया पहुंचे। देवघाट पर अपने पितरों की मोक्ष की कामना के लिए पिंडदान और तर्पण किया।

साथ ही उन्होंने यहां के बेहतर व्यवस्थाओं के बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और गया के डीएम डॉक्टर त्यागराजन को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरह बिहार के गया जिला लग रहा है। यहां पिंडदान करने से शांति मिल रही है यहां की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था दिख रही है।

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: