22Scope News

साइबर क्राइम नेटवर्क का पर्दाफाश, कई हुए गिरफ्तार - 22Scope News

साइबर क्राइम नेटवर्क का पर्दाफाश, कई हुए गिरफ्तार

साइबर क्राइम नेटवर्क का पर्दाफाश, कई हुए गिरफ्तार

गया : गया साइबर पुलिस की इस सफलता ने एक बड़े साइबर क्राइम नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। डीएसपी साक्षी राय की अगुवाई में हुई इस छापेमारी से यह स्पष्ट होता है कि किस तरह फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों को ठगा जा रहा था। पैनल सॉल्यूशन कम कॉल सेंटर के माध्यम से तीन सालों से यह गिरोह सक्रिय था और ऐप्स व फर्जी कॉल्स के जरिए लोगों को लोन देने के बहाने ठगी कर रहा था।

गिरफ्तारी कंपनी के सीईओ निशांत कुमार (तेल बिगहा) और मोहित कुमार (इमामबाड़ा, नवादा) के साथ मैनेजर अनीशा कश्यप सहित 33 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी 33 मोबाइल, 33 सिम कार्ड और तीन लैपटॉप। लोन का झांसा देकर लोगों को फंसाना। लाखों रुपए ऐंठने के बाद लोन प्रोसेस नहीं करना। अगला कदम: सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और उन्हें जेल भेजा जा रहा है। यह कार्रवाई साइबर अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है। साथ ही यह जनता के लिए भी चेतावनी है कि वे फर्जी कॉल्स और ऐप्स के जरिए लोन ऑफर्स से सतर्क रहें।

यह भी पढ़े : तेलंगाना के Cyber ठग पटना में लोगों को लगाते थे चूना, इस तरह करते थे ठगी…

यह भी देखें :

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: