पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है। जदयू पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। जदयू के पूर्व एमएलसी प्रो. रणवीर नंदन बीजेपी कार्यालय पहुंचे। प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी सम्राट चौधरी ने उनका स्वागत किया। साथ ही रणवीर नंदन बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं।
बता दें कि रणवीर नंदन पार्टी छोड़ने के बाद अब आज उन्होंने वापस से भाजपा का दामन थाम लिया है। जदयू के पूर्व एमएलसी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी प्रोफेसर रणवीर नंदन ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ी है और अपने पुराने घर भाजपा में शामिल हुए हैं। इसके साथ उन्होंने जदयू पर जमकर हमला बोला है।
बता दें कि राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी का महिला आरक्षण बिल पर दिए गए बयान पर घमासान मचा हुआ है। बिहार बीजेपी महिला प्रकोष्ट की महिलाओं ने उनको जमकर निशाना साधा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रीति शेखर ने अब्दुल बारी सिद्धकी के बयान पर करारा जवाब दिया है। महिला प्रकोष्ट की महिलाओं ने कहा कि सिद्दीकी का बयान महिलाओं को अपमान करने वाला बयान है। उन्हें अपने बयान पर महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।
आफताब आलम की रिपोर्ट