Sunday, August 10, 2025

Related Posts

नए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने अपना पदभार किया ग्रहण

सासाराम : रोहतास जिला के नए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान सासाराम के अलावे डिहरी तथा बिक्रमगंज के अनुमंडल पदाधिकारियों ने फूल देकर उनका स्वागत किया। बाद में उन्होंने कार्यालय के अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों से भी मुलाकात की।

नए जिला अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि रोहतास जिला पर्यटन के दृष्टिकोण से काफी उन्नत है। पहले भी जिले का काफी विकास हुआ हैं। जो भी विकास के काम अधूरे हैं, उसे वह सब के सहयोग से पूरा करेंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपील किया कि स्थानीय समस्याएं एवं मुद्दों को उन तक पहुंचाएं। ताकि उसका जल्द से जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी को मिल बैठकर रोहतास जिले का विकास करना है तथा तमाम समस्याओं पर बिंदुवार काम करना है।

अविनाश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe