गोड्डाः महागामा प्रखंड क्षेत्र के नया नगर में नदी में मछली मारने के दौरान पानी के तेज बहाव में युवक बह गया. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी एनडीआरएफ की टीम अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची है. शव नहीं मिलने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस मामले को लेकर महागामा थाना प्रभारी अरुण कुमार ने कहा एनडीआरएफ टीम को सूचना दे दी गई है. एनडीआरएफ की टीम कहीं दूसरे जगह फंसी हुई थी. इसी वजह से यहां नहीं पहुंच पाई है. महागामा क्षेत्र में इस साल डूबने की या 8वीं घटना है. जिसमें 4 बच्चों के साथ 5 युवक की मौत हो चुकी है.

