चोरी के लोहे के साथ एक पिकअप वैन जब्त

बोकारोः बालीडीह थाना क्षेत्र से चोरी के लोहे के साथ एक पिकअप वैन को पुलिस ने जब्त किया. चोर यूनिवर्सल फाउंडरी कंपनी के मेन गेट पर रखे लोहे को चुरा कर भाग रहे थे. जानकारी के अनुसार मामला रात के 2 बजे की है. चोरों ने गैस कटर से लोहे को काट कर पिकअप वैन पर लोड कर रहे थे. लोडिंग की आवाज आने पर कर्मचारी ने देखा तो सब भाग खड़े हुए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पेट्रोलिंग पुलिस को सूचना मिलते ही पिकअप वैन को पकड़ा. चार पांच की संख्या में चोर चोरी करने पहुंचे थे. जिसमें से एक चोर को वहां की कम्पनी के लोगों ने धर दबोचा था. जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

रिपोर्टः चुमन कुमार

Share with family and friends: