गोपालगंज : मैजिक गाड़ी से करीब 21 लाख बरामद – गोपालगंज पुलिस ने वाहन जांच के दौरान यूपी नंबर के एक मैजिक गाड़ी से जहा 20 लाख 65 हजार रुपए बरामद किया है। वहीं पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलि स ने यह करवाई कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघौच गाव के समीप किया है। गिरफ्तार तीनों लोग कटेया थाना क्षेत्र के रहने वाले है।
मैजिक गाड़ी से करीब 21 लाख बरामद , 3 लोगों से पूछताछ जारी
कुचायकोट थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय ने बताया कि मद्द निषेद अधिनियम के तहद यूपी से आने वाली सभी गाड़ियों की संघन तलाशी किया जा रहा था। उसी दौरान यूपी नम्बर की एक मैजिक गाड़ी की तलाशी की गयी तो उसमें 20 लाख 65 हजार रुपए नकद बरामद किया गया है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। तीनों लोग कटेया थाना क्षेत्र के रहने वाले है।
गिरफ्तार तीनों लोग से पूछताछ किया जा रहा है। लेकिन अभी तक कोई संतुष्ट जनक जबाब नहीं मिला है। इस मामले में आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है। आयकर विभाग के अधिकारी आ रहे है। बहरहाल, तीनों लोग से आयकर विभाग के अधिकारी से पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि यह रुपए हवाला का है या किसका है। इसका कोई कागजात है या नहीं और कहा से कहा ले जाया जा रहा था।
सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट