गोड्डा से प्रिंस यादव की रिपोर्ट
गोड्डा: मोहब्बत को मिला मुकाम – अक्सर ऐसा कहा जाता है कि जोड़ियां तो ऊपर बनती है और धरती पर तो केवल मिलन ही होता है लेकिन फिर भी प्यार तो अंधा तो होता है.
कहते हैं ना प्यार अंधा होता है न उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन.
इस बात को सार्थक करते हुए कई जोड़ों को देखा गया है जिन में उम्र का भारी गैप होता है इसके बिलकुल उलट एक
हुआ है जिसमें 21 साल का लड़का अपने से 30 साल बड़ी महिला से शादी रचा लेता है
उसमें भी महिला तीन बच्चे की मां है
कहते हैं ना प्यार अंधा होता है और इतना अंधा होता है कि वो सामने वाले की उम्र भी नहीं देख पाता है 21 साल के
युवक से प्यार करने वाली 30 साल की महिला ने उससे शादी कर ली है ताजा उदाहरण गोड्डा जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र
से एक ऐसा ही मामला सामने आया है यहां कि एक तीन बच्चे की मां महिला ने 21 वर्षीय युवक से शादी रचाया है यूं तो
किसी से शादी करना कोई गलत बात नहीं मगर युवक-महिला की यह लव स्टोरी बेहद रोचक है.
मोहब्बत को मिला मुकाम
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों पिछले चार साल से रिलेशनशिप में थे महिला ने कहा मोबाइल
फोन से बात हुआ फिर फिर फोन से रोज बात होने लगी फिर दोनों में दोस्ती बढीं इसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गया
महिला ने कहा हमें पुणे में पांच महिने तक रखा इसके बाद महिला को युवक ने कहा तुम दानापुर छोड़कर पुणे चले
आओ इसके बाद युवक ने महिला को छोड़कर भाग गया महिला बिहार के दानापुर की रहने वाली है इसके बाद बताया
जा रहा है कि महिला की पहला शादी बलबड्डा थाना क्षेत्र के घोरीकित्ता हुआ है अब महिला अपने प्रेमी युवक से शादी
करना चाह रही है
चार साल से चला आ रहा प्यार आखिरकार शादी के बंधन में बंधकर जीवन पथ पर आगे चल पड़े हैं दोनों के द्वारा घर से
भागकर शिव मंदिर में शादी रचाई गई है शादी के लिए महिला ने बलबड्डा थाना में आवेदन दिया था दोनों इस शादी से
बेहद खुश हैं