रांची: शुभम ट्रैवल से बनारस जा रही रांची की महिला किरण बगाई की तीन पसलियों में फ्रैक्चर हो गया है. इस कारण डॉक्टरों ने उनको तीन महीने तक बेड पर आराम करने की सलाह दी है.
दर्द से कराह रही किरण ने बताया कि बनारस जाने के लिए उन्होंने मेकमाई ट्रिप से 21 अक्टूबर की सीट आवंटित करायी थी. ऑनलाइन बुकिंग में एक सीट ही दिखा रहा था, जिसे उन्हें आवंटित किया गया था. उन्होंने बताया कि जब वह बस में बैठने गयी, तो स्लीपर बस की नीचे वाली दो यात्रियों की सीट दी गयी. पुरुष यात्री होने के कारण आग्रह करने पर उनको ऊपर
वाली सीट दे दी गयी फिर रात को अचानक बस उछली, जिससे वह ऊपरी हिस्से से टकरा गयी सीट पर सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था. फिर आधे घंटे तक पता नहीं चल पाया कि चोट का लगी है. दर्द से परेशानी बढ़ने के कारण बस कंडक्टर और ड्राइवर से शिकायत की, लेकिन मदद नहीं मिली.