मुंबई : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कल यानी दो अक्टूबर को भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 357 रन बना डाले। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम का पहले ओवर में जसप्रीत बुमाराह ने झटका दिया। उसके बाद मोहम्मद सिराज ने दूसरे ओवर में श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़ दी उस ओवर में दो विकेट झटके। बता दें कि 14 रन पर श्रीलंका के छह विकेट गिर गए थे। इसके बाद तो श्रीलंका ताश की पत्तों की तरह ढह गयी और पूरी टीम 55 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत ने यह मैच रिकॉर्ड 302 रन से जीत लिया। भारतीय टीम फिर से नंबर वन पर पहुंच गयी है। साथ ही भारतीय टीम पहली ऐसी टीम बनी जो विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश की।
भारत की तरफ से कल के मैच में जसप्रीत बुमराह (8/1), मोहम्म सिराज (16/3), मोहम्मद शमी (18/5) और रविंद्र जडेजा ने चार रन देकर एक विकेट लिया। वहीं श्रीलंका की ओर से पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए जबकि तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। भारतीय टीम ने कल बेहतरीन प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया की बल्लेबाजी की बात करें तो ओपनर व कप्तान रोहित शर्मा (4) शुभमन गिल (92 रन, 92 रन, दो छक्के और 11 चौका), विराट कोहली (88 रन, 94 गेंद, 11 चौके), मध्यमक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (82 रन, 56 गेंद, तीन चौके, छह छक्के) ने ताबड़तोड़ पारी खेली।
