स्वास्थ्य सेवा का दिखा ढीला रवैया, ऑपरेशन रूम में मरीज को छोड़कर फरार हुए डॉक्टर

औरंगाबाद : बिहार के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव इस तस्वीर को देखिएं। तस्वीर को देखकर आपको समझ में आ जाएगा कि स्वास्थ्य सिस्टम हेल्थ सिस्टम में सुधार के आपके प्रयासों को कैसे डॉक्टर्स पलीता लगा रहे हैं। दरअसल, यह तस्वीर बेहतर सेवा देने के मामले में आइएसओ सर्टिफिकेशन प्राप्त औरंगाबाद के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल सदर अस्पताल की है। तस्वीर में साफ देख सकते है कि अस्पताल के आपरेशन थिएटर में दो महिलाएं ऑपरेशन टेबल पर लेटी हुई है। इनका बंध्याकरण ऑपरेशन किया जाना है। दिन भर ये प्री-ऑपरेशनल ट्रीटमेंट के दौर से गुजर चुकी है। दिन में इनका वह सब जांच किया जा चुका है और सभी दवाईयां दी जा चुकी है। जो मरीज को किसी तरह का ऑपरेशन करने के लिए जरूरी होती है। तीन महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन होना है।

गुरुवार को देर शाम इन तीन महिलाओं में से दो को ऑपरेशन थिएटर में लाकर ऑपरेशन टेबल पर लेटाया जाता है। एक महिला को वेटिंग में ऑपरेशन थिएटर के बाहर रखा जाता है। ऑपरेशन थिएटर के अंदर ऑपरेशन टेबल पर लिटाई गई दोनों महिलाओं के शरीर पर ऑपरेशनल कपड़े डाल दिए जाते है। ऑपरेशन टेबल पर कैंची, छूरी और अन्य साजों सामान रख दिए जाते है। अब इन्हें बेहोश करने के बाद सिर्फ ऑपरेशन करने भर की देरी है। इस बीच लेडी डॉक्टर की ऑपरेशन थिएटर में एंट्री होती है। वें दोनों पेशेंट्स को देखती है। देखने के बाद अचानक से वह यह कह कर चल देती है कि वें ऑपरेशन नही करेगी। फिर परिजन हो हल्ला करने लगते है कि दिन भर अस्पताल में रखकर ऑपरेशन टेबल पर लिटाने के बाद ऑपरेशन नही करना गलत है। यह सब सुनने के बावजूद डॉक्टर नही रुकती है और वह अस्पताल से चली जाती है।

इस मामले की जानकारी मीडियाकर्मियों को मिलती है। सूचना पर कुछ मीडियाकर्मी सदर अस्पताल पहुंचते है। वें अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सुनील कुमार और डीपीएम अनवर आलम से बात करते है। उन्हे पूरा मामला बताया जाता है। पेशेंट्स के परिजनों के बताए अनुसार उन्हे बताया जाता है कि डॉ. ऋचा चौधरी तीनों मरीजों का बंध्याकरण ऑपरेशन करने आई थी और बिना ऑपरेशन किए ही चली गई। यह जानकारी देने के बाद दोनों यह कहकर डॉक्टर का बचाव करते है कि डॉ. ऋचा चौधरी की ऑपरेशन के लिए ड्यूटी नही लगी थी, वें रोस्टर देखकर ही बता सकते है कि किस डॉक्टर की ड्यूटी थी। यह भी कहा कि वें डॉक्टर को बुला रहे है। ऑपरेशन हो जाएगा। इसके कुछ देर बाद डॉक्टर आशुतोष आते है और ऑपरेशन करते है।

परिजनों का आरोप है कि डॉ. ऋचा चौधरी ऑपरेशन करने आई थी। इसी दौरान उन्हे एक कॉल आया। कॉल आने के बाद वें ऑपरेशन किए बगैर अपने प्राईवेट अस्पताल चली गई। एक मरीज के परिजन महावीर ठाकुर ने बताया कि वह अपनी बहन प्रियंका देवी का बंध्याकरण ऑपरेशन कराने सदर अस्पताल आए थे। देर शाम बहन को ऑपरेशन थिएटर में लाया गया। डॉ. ऋचा चौधरी ऑपरेशन करने आई लेकिन एक कॉल आने के बाद वह चली गई। कहा कि डॉक्टर का शहर में ही अपना प्राईवेट हॉस्पिटल है और कॉल आने के बाद वें बिना ऑपरेशन किए ही चली गई।

मीडिया की पहल के बाद जिन तीन महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया, उनमें बारूण थाना के धमनी गांव निवासी प्रवेश ठाकुर की पत्नी प्रियंका देवी, औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना के रेणु बिगहा निवासी विकास सिंह की पत्नी प्रीति देवी एवं कुटुम्बा थाना के नरेंद्रखाप निवासी हरिशंकर राम की पत्नी प्रियंका कुमारी शामिल है। औरंगाबाद सदर अस्पताल और इसके चिकित्सक लगातार अपनी गतिविधि एवं कार्यों को लेकर चर्चे में रहते है। इसे लेकर सदर अस्पताल हंगामे का गवाह बनता रहता है। ऐसा ह मामला गुरुवार को देर शाम का रहा, जहां सदर अस्पताल में पदस्थापित महिला चिकित्सक डाॅ. ऋचा चौधरी ऑपरेशन थियेटर के बेड पर महिला मरीजों को छोड़कर भाग गई। इसको लेकर परिजन परेशान हो उठे। इसकी सूचना मीडिया को मिली।

वहीं मरीज के परिजन महावीर ठाकुर ने वरीय चिकित्सकों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों ने ऑपरेशन बेड पर बंध्याकरण के लिए आई तीन महिलाओं को छोड़कर महिला चिकित्सक के भाग जाने की जानकारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सुनील कुमार एवं डीपीएम अनवर आलम को दी। इसके बाद डॉ. आशुतोष को बुलाया गया और तीनों महिलाओं का ऑपरेशन हुआ।

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Video thumbnail
बिहार चुनाव: साहेबपुर कमाल और वैशाली विधानसभा सीट में जातियों का समीकरण दिलचस्प, ये ये दावेदार!
00:00
Video thumbnail
हजारीबाग के जंगल में युवक और युवती का मिला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की जताई जा रही है आशंका
04:12
Video thumbnail
झारखंड में बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग बदली, स्कूली बच्चों ने क्या कहा...| 22Scope
06:40
Video thumbnail
मंईयां सम्मान योजना के लिए लग रहा कैंप, जिसको नहीं मिल पा रही राशि होगा निदान | Jharkhand News |
05:48
Video thumbnail
दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में VHP का प्रदर्शन, दिल्ली के जंतर-मंतर पर जुटें VHP कार्यकर्ता
03:58
Video thumbnail
राजधानी के चौक-चौराहों पर बड़े-बड़े पोस्टर लगे, किन्हें दी जा रही जन्मदिन की बधाईयां....
04:07
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिए बयान पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने दी सफाई, कहा- जानबूझकर दिया था ऐसा बयान
11:32
Video thumbnail
आज फिर सिरम टोली फ्लाईओवर रैंप का विरोध करने उतरे लोगों के साथ पुलिस की.... | Ranchi
09:03
Video thumbnail
सिरमटोली रैम्प विवाद कवर करने गए @22SCOPE के रिपोर्टर से SDO लॉ एंड ऑर्डर और थानेदार ने की बदसलूकी
04:10
Video thumbnail
सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप निर्माण का विरोध, देखिए सुबह का नाजारा- Live
10:25