कोलकाता : कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज मैच खेले जाने हैं। भारत ने टॉस जीता। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं भारत अभी तक सात मैच खेले हैं सभी में जीत दर्ज कर 14 प्वाइंट के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। जबकि दक्षिम अफ्रीका सात मैच में छह मैच जीतकर 12 प्वाइंट के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है। भारत वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में क्वालीपाई करने वाली पहली टीम बन गई है। अफ्रीका कल के मैच जीतकर वह भी क्वालीफाई करना चाहेगी। वहीं भारत अपना जीत का लय बरकरार रखना चाहेगा। दोनों टीमें पूरी लय में दिख रही है।
