कोलकाता : कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का मैच खेला जा रहा है। भारत के रन मशीन विराट कोहली का आज 35वां जन्मदिन है। कोहली अपने 35वें जन्मदिन को यादगार बना दिया। भारत के मास्टर ब्लास्टर व क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर के वनडे में शतकों की बराबरी कर ली है। विराट कोहली ने आज खेले जा रहे मैच में शानदार शतक लगाकर बराबरी की। कोहली के नाम भी अब 49 शतक हो चुके हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर की 49 शतकों की बराबरी कर ली।
