पटना : बेचैन और व्याकुल है JDU – हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर दिए
गए बयान पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से अमित शाह पर
बयान देते हैं वह कहीं ना कहीं यह दर्शाता है कि जदयू पार्टी बेचैनी में है और व्याकुल है। उन्होंने कहा कि आप देख नहीं
रहे हैं जिस तरीके से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए पूरा देश भ्रमण कर रहे हैं और मिल कुछ नहीं रहा
है। इसलिए पूरी जदयू हताशा में है। मुझे यह उचित नहीं लगता कि ललन सिंह देश के गृह मंत्री पर कुछ भी टिप्पणी करें।
बेचैन और व्याकुल है JDU
संतोष सुमन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार जिसके साथ है एक नॉर्थ पोल है और एक साउथ पोल है। नॉर्थ
पोल और साउथ पोल कभी भी एक साथ नहीं हो सकता है। मजबूरी में उनके साथ जाकर बैठे हुए हैं। जब से मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार राजद के साथ गए हैं तब से वह सही डिसीजन नहीं ले पाते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का
विचारधारा अलग है। लेकिन किसी मजबूरी के साथ रजत के साथ मिले हुए हैं वह समझ से पड़े हैं। उन्होंने कहा कि आज
जो ललन सिंह बयान तेरा हमेशा पर वही इंसान है जो नीतीश कुमार को पलटी मार कहते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ भी हो
जाए नीतीश कुमार के साथ नहीं जाना है।
सीट शेयरिंग को लेकर संतोष सुमन ने कहा कि एनडीए में इसको लेकर कोई भी परेशानी नहीं और हम लोग की सारी बात हो गई है। अभी मीडिया के सामने कुछ भी नहीं कहना है। जल्दी सीट शेयरिंग को लेकर आपको सब कुछ बता दिया जाएगा।
बीएससी शिक्षक अभ्यर्थी बहाली को लेकर संतोष सुमन ने कहा कि इस पर सरकार को गंभीरता से कम करनी चाहिए
और जो भी धांजलि हुई है उसे पर सरकार नजर लगाएं। वहीं उन्होंने कहा कि देखिए ऐसी कोई भी संस्थान नहीं है जहां
पर कोई मार्जिन एरर ना हो। जो भी एरर हुआ है उसको जल्द ठीक किया जाए मुख्यमंत्री से उनका आग्रह है।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट