हजारीबाग: बड़कागांव प्रखंड के हरली गांव से एक मामला प्रकाश में आया है जहां एक महिला ने अपने ही गांव के रांची में कार्यरत पुलिस जवान के खिलाफ मारपीट करने,धमकी देने व मंगलसुत्र छीनने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
घटना दिपावली के दिन घर में सजाने वाला सिरिज लाईट खरीदने को लेकर बढ़े विवाद से शुरू हुआ और मारपीट तक पहुंच गया । मामले को लेकर थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक में केस संख्या 345/23 आईपीसी की धारा 341,323, 379,354,504,506 के तहत चंद्र पासवान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी अभी तक नही हुई है ।
वहीं हरली निवासी रांची में कार्यरत पुलिस जवान ने कहा कि मेरा कोई वैसा मंशा नहीं था और हम गांव में रहते भी नहीं है। पर्व त्योहार में आते हैं और सभी गांव समाज के रिश्ते नाते में कुछ न कुछ लगते हैं और अपने लोगों को धमकी देने जैसी कोई बात नहीं है।
वहीं वो गांव के नाते बहु लगती और बहु बेटी समान ही होती है जवान बताते है की लगाया गया आरोप निराधार है परंतु वीडियो में साफ दिख रहा है की जवान ने बीच सड़क महिला को पटक दिया है ।
इस मामले में पीड़ित महिला ने बताया कि सीरीज लाइट को लेकर विवाद हुआ है और 300 रुपए की लाइट जवान पुलिस होने का रौब दिखा कर 100 रुपए में खरीदना चाहते थे तथा नहीं देने पे मार पीट किए है और बीच सड़क में इनकी इज्जत उछाली गई है वो इसमें न्याय की गुहार लगाई है साथ पड़ोसी दुकानदार ने भी घटना को सही बताते हुए बताया कि पुलिस का रौब दिखा कर पुलिस जवान जो रांची में पोस्टेड है हमेशा गाली ग्लैच करते है और उस दिन भी यही हुआ है