गिरिडीह में हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव से की गई भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना

गिरिडीहः गिरीडीह जिले में कलम और दवात के देवता भगवान चित्रगुप्त की जयंती बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर कायस्थ समाज के द्वारा अपने घरों के अलावे विभिन्न मंदिरों में सार्वजनिक तौर पर भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। इसके अलावा अधिवक्ता संघ भवन में केन्द्रीय चित्रगुप्त पूजा समिति द्वारा भगवान चित्रगुप्त की भव्य प्रतिमा स्थापित कर बड़े ही धूमधाम से पूजा अर्चना की गई।

ये भी पढ़ें- यूपी के इटावा में नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस में अचानक लगी भीषण आग, धू-धू कर जली कई बोगी

पूजा समिति के द्वारा भैयारी भोज का आयोजन किया गया। इसके अलावा कर्बला रोड स्थित चित्रांश भवन में राष्ट्रीय कायस्थ वृंद, पुराना जेल परिसर स्थित मंदिर में चित्रगुप्त महापरिवार, मकतपुर स्थित पचमंदिर, पटेल नगर स्थित पूर्ण कामेश्वर मंदिर व बनियाडीह में कोयलांचल चित्रगुप्त परिवार के द्वारा भव्य रुप से भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर रामनारायण चौधरी के अलावा कई लोग शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर कायस्थ समाज के भी कई लोग मौजूद थे और भैयारी भोज का लुफ्त उठाया।

ये भी पढे़ें- झारखंड दौरे पर पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

Share with family and friends: