रांची: जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव गिरोह के दो अपराधियों को लालपुर पुलिस की टीम ने नामकुम स्थित एक रेस्टोरेट से गिरफ्तार किया है एक का नाम खली और दूसरे का नाम आकाश सिंह है टीम दोनों से गिरोह के बरे विस्तार से पूछताछ कर रही है.
हालांकि अभी पलिस अधिकारियों ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं की है. इधर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिमडेगा जल में बंद गिरोह के आकाश उर्फ मोनू से दोनों आरोप सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में थे।
पकड़े गये आरोपियों के बारे पुलिस को पूर्व में इस बात की सूचना मिली थी कि आकाश राय के लिए दोनों कम करते है,
वर्तमान में चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक बार और लालपुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यवसायी की रेकी कर करहें थे।
रेकी के बाद गिरोह को बारनमेन से हमला कर करत फैलाने और व्यवसायी पर हमला करने की थी. इस बात की सुचना मिलने पर सिटी डीएसपी और लालपूरा प्रभारी के नेतृत्व में टीम का किया गया था.
जिसके बाद टीम ने नामकुम पुलिस के सहयोग से रेस्टोरेट में मारी कर उन्हें पकड़ लिया गिरोह को उक्त योजना में कितनी सच्चाई है इसके बारे भी पुलिस की टीम दोनों से जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है. अभी मामले में पुलिस अधिकारियों ने आधिकारिक रूप से कुछ भी बताने से इनकार किया है।