पटना : राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है। तकरीबन हजारों की संख्या में अतिथि शिक्षक बिहार के कोने-कोने से प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। अतिथि शिक्षकों की मांग है कि राज्य सरकार नियुक्ति को परमानेंट करें। अतिथि शिक्षकों ने कहा कि जबतक मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची, प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं है।
आपको बता दें कि पटना के गांधी मैदान में आज बिहार सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक ने प्रदर्शन किया। अतिथि शिक्षक ने कहा कि हमलोग छह साल मेहनत किया और बाहर के लोगों को नौकरी दिया जा रहा है। बिहार के लोगों को भगाया जा रहा है। अतिथि शिक्षकों ने साफतौर पर कहा कि हमारी नौकरी को स्थाई की जाए। जिस उम्र में हमलोग अभी हैं हमलोग अब क्या करेंगे। अतिथि शिक्षकों ने कहा कि हमलोगों का आगे लेफ्ट कर गया है, हमलोग अब कुछ नहीं कर सकते हैं।
आफताब आलम की रिपोर्ट