BJP प्रदेश अध्यक्ष के आगमन से पूर्व NIA की बड़ी कार्रवाई, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में की छापेमारी

कैमूर : बिहार के विभिन्न जिलों के साथ-साथ कैमूर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में आज तड़के सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दो दिनों बाद जिले मुख्यालय भभुआ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित है। ऐसे समय में एनआईए की बड़ी कारवाई राजनीति दृष्टि से काफी चर्चा में बनी हुई है। हालांकि इस कार्रवाई में एनआईए के पदाधिकारी कुछ बताने और मीडिया को ब्रीफ करने से परहेज दिखे। कार्रवाई क्यों की गई इस संबंध में विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है। लेकिन विश्वस्त सूत्र की माने तो जिले में पीएफआई और नक्सली गतिविधियों के संबंध में यह कार्रवाई हुई है।

बता दें कि पहली बार जिले में एनआईए की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा गया है। जिला मुख्यालय भभुआ में दो प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों से छापेमारी के दौरान पूछताछ भी किए जाने की सूचना है। वहीं प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े कई तकनीकी वस्तु हार्डडिस्क आदि भी एनआईए छापेमारी के बाद अपने साथ ले गई। जानकर बताते हैं कि गुप्त सूचना के आधार पर देश की प्रमुख जांच एजेंसी एनआईए का बिहार के कैमूर, रोहतास, नवादा और सीवान के साथ कई जगहों पर छापेमारी की गई है। कैमूर में यह छापेमारी जिला मुख्यालय भभुआ की प्रसिद्ध प्रिंटिंग प्रेस लक्की प्रिंटर्स के अतिरिक्त अग्रवाल प्रिंटिंग प्रेस पर की गई। इसके अतिरिक्त जिले के सुदूरवर्ती जंगलों से घिरे पहाड़ी प्रखंड अधौरा में भी की गई। वहीं सोनहन थाना क्षेत्र के बिठवार गांव में भी एनआईए की छापेमारी हुई।

बताया जाता है कि भभुआ के दोनों प्रिंटिंग प्रेस से छापेमारी कर जरुरी कागजात के आलावा हार्ड डिस्क और इंक बरामद कर एनआईए अपने साथ ले गई। एनआईए की यह कारवाई प्रातः करीब पांच बजे से अपराह्न के तीन बजे तक कि गई। काफी देर तक चली छपेमारी पूरे जिले में जंगल की आग की तरह फैल गई। साथ ही जिले में पहली बार इस तरह की छपेमारी चर्चा की विषय बन गई। विश्वास सूत्र की मानें तो लोग इसे पीएफआई और नक्सली संगठनों से जोड़ कर देख रहे है।

एनआईए टीम के अधिकारी से जब छापेमारी का कारण मीडिया के लोगों ने पूछा तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार करते हुए कहा कि अभी छापेमारी जारी है बाद में मीडिया से वार्ता होगी। भभुआ शहर में जिन दो प्रिंटिंग प्रेसों पर छापेमारी की गई है वो नगर के वार्ड-17 में स्थित अग्रवाल प्रेस और शहर के प्रमुख लक्की प्रिंटिंग प्रेस जो नगर थाना से मात्र 50 मीटर पर स्थित शामिल है। वहीं अग्रवाल प्रिंटिंग प्रेस के मालिक आलोक अग्रवाल ने बताया कि आज सुबह पांच बजे जांच अधिकारियों के द्वारा दरवाजा खुलवाया गया पूछताछ की गई।

विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: