उत्तर प्रदेशः जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए आगरा के लाल शुभम गुप्ता शहीद हो गए। कैप्टन के शहीद होने की खबर जैसे ही घर पहुंची वैसे ही पूरे घर में मातम छा गया। शुभम के शहीद होने की खबर के बाद उसके माता-पिता फफक-फफक कर रोने लगे। उनकी रोने की चीख से पूरा घर गमगीन हो गया। शुभम के फौजी साथी जैसे ही उनसे मिलने आए वे उनसे लिपटकर जोर-जोर से रोने लगे।
ये भी पढ़ें- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे धनबाद उपायुक्त, लोगों ने बताई अपनी समस्याएं
कैप्टन शुभम के पिता बसंत गुप्ता ने बताया कि दो दिन पहले ही बेटे से बात हुई थी। फोन पर बेटे ने कहा था कि थोड़ा सा काम बाकी है उसके बाद वह बहुत जल्द घर आने वाला है। दो दिन के बाद ही शुभम घर आने वाला था।
कई दिनों से बात करने के दौरान बेटा बस यही कह रहा था कि एक जरुरी काम बाकी है जिसके बाद वह घर आएगा। पर उसके शहीद होने की खबर आई।