पटना : राजधानी पटना की हवा दिन पर दिन जहरीली होती जा रही है। प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, पटना में आज एक्यू आई लेवल 341 पहुंच गया है जो की काफी ज्यादा खतरनाक है। पटना के अलग-अलग इलाकों में इसी तरीके का हाल बना हुआ है। पटनावासी के लिए ऐसी हवा में सांस लेना भी नुकसानदायक है। हालांकि पटना नगर निगम प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग वार्डों में लगातार एंटी स्मॉग गन और वॉटर स्प्रिंकलर मशीन के जरिए पानी का छिड़काव कर रही है।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट