पटना : बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर हर्ष फायरिंग की घटनाओं को रोकने के लिए पटना पुलिस एक्शन मोड में है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एक प्रपत्र तैयार किया गया है। इस पर पत्र को भरना बेहद जरूरी है। शादी ब्याह के मौके पर कमेटी हॉल आयोजन को भरकर देना होगा। संबंधित थानेदार को हर्ष वायरिंग की घटनाओं की जांच और कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है। सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने कहा कि हर्ष फायरिंग की घटनाओं को अधिक से अधिक रोकना पुलिस का लक्ष्य है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट