Advertisment
Tuesday, October 7, 2025

Latest News

Related Posts

राजभवन के समक्ष एचइसी कर्मियों – का महापड़ाव कल

रांची. हटिया मजदूर यूनियन (सीटू) की बैठक रविवार को भवन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 नवंबर को राजभवन के 5 समक्ष आयोजित महापड़ाव में यूनियन से 200 कर्मी शामिल होंगे और ने एचइसी को बचाने की मांग करेंगे.

भवन सिंह ने कहा कि एचइसी को बचाने से देश और राज्य बचेगा. साथ ही एचइसी परिसर के लोगों और कार्यरत मजदूरों की नौकरी और आजीविका बचेगी.

उन्होंने कहा कि यूनियन संघर्ष समिति के साथ मिलकर कार्यशील पूंजी और एचइसी को आधुनिकीकरण करने की मांग को लेकर संघर्ष करेगी.

भारत सरकार की एचइसी के प्रति उपेक्षा को देखते हुए भाजपा कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन सह घेराव करने का निर्णय संघर्ष समिति की बैठक में लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि महापड़ाव को लेकर सीटू से संबद्ध यूनियनों ने लगभग 11 क्विंटल चावल और 1.5 क्विंटल दाल दिया है.

उन्होंने प्रबंधन से मांग की है कि सप्लाई  मजदूरों की हाजिरी, बोनस और ग्रेच्युटी भुगतान का आदेश निकाला – जाये. इस अवसर पर हरेंद्र प्रसाद यादव, हरिराम रजवार, दिनेश बैठा, अविनाश कच्छप, राजकुमार रजक, – दीपक कुमार, महेंद्र प्रसाद, संजय सिंह, हरेंद्र प्रसाद यादव, हरि राम रजवार, विनोद चौधरी, संजय बैठा, दिनेश राम, विनोद कुमार आदि थे.

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe