बोकारो: बोकारो के चंदनकियारी स्थित वेदांता ईएसएल स्टील प्लांट में नौ सूत्री मांग को लेकर आज आरएमएचएस गेट समीप जेबीकेएसएस ओर युवा संग्राम समिति के बैनर तले नो सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।
इस क्रम में प्लांट के सुरक्षाकर्मी और ग्रामीणों के बीच जमकर चली लाठी और पत्थर बाजी से दोनों पक्षों से परस्पर कई लोग घायल हो गए है।
चंदनकियारी अंचलाधिकारी रवि कुमार आनंद और चास सीओ को दौड़ा दौड़ा कर खदेड़ा गया। इस दौरान ग्रामीण उग्र होकर सीओ चंदनकियारी के गाड़ी समेत कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।