नालंदा : पुलिस जीप और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवको की मौत हो गई है। घटना नालंदा जिला के एकंगरसराय थाना क्षेत्र एकंगरसराय हिलसा मुख्य मार्ग पर रुचुनपुरा गांव की है। जहां विपरीत दिसा से आ रही बाइक की एकंगरसराय पुलिस गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार कोशियावा गांव निवासी नितू चौधरी (26 साल) और आकाश कुमार (26 साल) की मौत हो गई और एक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
रजनीश किरण की रिपोर्ट