पांच से दिखेगा माइचौंग का असर, कई ट्रेनें रद्द

रांंची: बंगाल की खाड़ी में बने दबाव क्षेत्र ने शनिवार को गहन दबाव क्षेत्र का रूप ले लिया है. सोमवार को आंध्र प्रदेश तट को पार करने से पहले नेल्लोर व मछलीपट्टनम के बीच इसके चक्रवात बनने का अनुमान है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, यदि यह चक्रवात में तब्दील होती है, तो इसे ‘माइचींग’ कहा जायेगा. इसके प्रभाव से सोमवार और मंगलवार को ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान है.

इधर, रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि झारखंड में पांच दिसंबर से चक्रवात का असर दिख सकता है. इधर चक्रवात ‘माइचाँग’ को देखते हुए रांची रेल मंडल से चलनेवाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

चक्रवात के असर से चार दिसंबर को बादल छाये रह सकते हैं. राज्य के दक्षिण और मध्य भाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. यह स्थिति सात दिसंबर तक बनी रह सकती है. चक्रवात का सबसे अधिक

असर झारखंड के पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम वाले इलाके में हो सकता है. हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र ने इसे लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की है.

फिलहाल, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है. यही वजह है कि दिसंबर के पहले हफ्ते में भी लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल रही है.

Share with family and friends: