गैंगेस्टर अमन सिंह का हत्यारा निकला अपना…आरोपी ने ऑडियो जारी कर क्या कहा, पढ़िए

धनबाद: धनबाद मण्डल कारा में बंद शार्प शूटर एवं गैंगेस्टर अमन सिंह हत्याकांड की जिम्मेदारी उसके पुराने गुर्गे आशीष रंजन ने ली है। आशीष रंजन एक समय अमन सिंह के लिए काम किया करता था। कुछ दिन पहले ही दोनों में टकराव होने के बाद दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गये।

जबकि अमन के पिता उदयभान सिंह एवं उसके भाई अजय सिंह ने इसे गहरी साजिश बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने जेल प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर जेल के अंदर हथियार कैसे पहुंची।

अमन की हत्या के बाद ऑडियो जारी कर आशीष ने क्या कहा सुनिए

“मैं आशीष रंजन उर्फ़ छोटू, अमन की हत्या मैंने करवाई है। अमन को मारने की प्लानिंग बहुत दिनों से कर रहा था। पेशी के दौरान ही उसे मारने की योजना थी, लेकिन वह सतर्क था। उसने मिलकर काम करने को कहा था लेकिन उसे मरना ही था। लड़का भेज कर मैंने उसकी हत्या कराई है।

अमन सिंह 1 22Scope News

पकड़े गए लड़के के बयान में मेरा नाम आ जाएगा। पिस्टल भी मैंने ही उसे दी थी। अमन को बड़ा भाई मानता था लेकिन चंद पैसे के खातिर वह मुझे ही मरवाना चाहता था। अमन के दिए हथियार से ही उसने उसकी हत्या कर दी। कोयला के काम में रुकावट बनने वाले का यहीं हश्र होगा।”

कल दोपहर में अमन सिंह की गोली मार कर हत्या हो गई थी

हालांकि न्यूज़ 22 स्कोप की टीम इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताते चलें कि रविवार को दोपहर 2:45 में धनबाद मण्डल कारा में बंद शूटर अमन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें- आपसी मारपीट में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

इस हत्याकांड के कई सवाल अब भी अनसुलझे हैं। मसलन जेल में हथियार पहुंचना, हत्या में प्रयुक्त हथियार का बरामद नहीं होना, उसने हत्या की आशंका भी जताई थी।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img