मुंगेरः खड़गपुर अनुमंडल के रमनकाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रात्रि भोजन के बाद 6वीं व 7वीं कक्षा की लगभग 15 छात्राओं की तबियत बिगड़ गई। सभी छात्र हुए फ़ूड प्वायजनिंग के शिकार।
जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन के द्वारा आनन-फानन में सभी छात्रों को इलाज के लिय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद 14 छात्राओं को छुट्टी दे दी गई तो वहीं एक छात्र को बेहतर इलाज के लिये अस्पताल में ही एडमिट कर लिया गया।
रात में 450 छात्र-छात्राओं ने खाया था खाना
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात जेएनवी के मेस में लगभग होस्टल में रह रहे 450 छात्र-छात्राओं ने खाना खाया था। लेकिन खाना खाने के बाद 15 छात्रा को पेट दर्द, उल्टी व दस्त और सांस फूलने और गले में जलन की शिकायत के बाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें- करोड़ों रुपए के गहने चोरी के मामले में एक और गिरफ्तार
इलाज कर चिकित्सक डाॅ. अजीत कुमार ने बताया कि सभी की फ़ूड प्वायजनिंग के बाद के लक्षण की वजह से छात्रों की तबियत बिगड़ी। क्योंकि 15 में से 11 छात्राएं उल्टी व दस्त व सांस फूलने और गले में जलन की शिकायत कर रही थी। जहां 15 में 14 छात्राओं को इलाज के बाद जब वे पूरी तरह स्वस्थ हो गए तो उन बच्चों को विद्यालय भेज दिया गया।
जबकि 1 छात्र जिसकी स्थिति थोड़ी खराब थी उसे इलाज के लिया अस्पताल में ही एडमिट कर लिया गया। जिसका इलाज इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। इस मामले में नवोदय विद्यालय के अरुण कुमार ने बताया कि फिलहाल 14 छात्र स्वस्थ होकर वापस होस्टेल लौट गए हैं जबकि एक छात्र हाॅस्पीटल में भर्ती है।