पाकुड़:पाकुड़ मंडल कारा में देर रात 11:00 बजे से 1:00 बजे तक औचक छापामारी अभियान चलाई गई.
एडिशनल कलेक्टर मंजू रानी सवंसी एवं एसडीएम हरिवंश पंडित के नेतृत्व में कैदियों के सभी वार्डों की सघन तलाशी ली गई.
सभी वार्ड और एक-एक कैदियों के बेड उनके सामानों की तलाशी ली गई. हालांकि तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामान नहीं पाई गई.
आपको बता की जेल की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. कैदीयों से मिलने आने वाले व्यक्ति से जांच पड़ताल करने के बाद ही उन्हें मिलने की अनुमति दी जाएगी.
जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने भी जेल सुरक्षा की ऑडिट की है. ऑडिट के दौरान जेल सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
जेल में लगे सुरक्षा उपकरणों की भी जांच की गई हैं.छापेमारी अभियान में मुख्यालय डीएसपी बैजनाथ प्रसाद के साथ काफी संख्या मे पुलिस के जवान के मौजूदगी में आवश्यक तलाशी अभियान चलाई गई.