Sunday, September 28, 2025

Related Posts

सिमडेगा में कांग्रेस की लोकसभा समन्वय समिति की हुई बैठक

सिमडेगाः जिले के होटल अतिथि विहार में कांग्रेस पार्टी की लोकसभा समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। समन्वय समिति के बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, सहित प्रदेश के कई बड़े नेता मौजूद रहे।

जहां पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में संगठन की मजबूती से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मौके पर जानकारी देते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की केंद्र के निर्देश पर सभी प्रकार की समीक्षा की गई है।

संगठन को मजबूत करने के काम करेंगे

चार जगह पर संगठन को मजबूत करने के काम किए जाएंगे। जिसमें मंडल स्तर, प्रखंड स्तर, जिला स्तर एवं लोकसभा स्तर तक संगठन को मजबूत करते हुए कार्य किए जाएंगे ।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वर्तमान समय में देश की राजनीति हालात चल रही है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है।

ये भी पढ़ें- जाने माने चर्चित समाजसेवी लूतफुल हक के सम्मान में समारोह का आयोजन 

आज लोकतंत्र की हत्या, संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसके अलावा चुने हुए लोगों को ईडी, आईटी का दुरुपयोग कर उन्हें आतंकित करने का काम कर रही है। इसके अलावा उन्हें बरगलाने काम कर रही है ताकि उनके इशारे पर वह काम कर सके।

अन्य सभी बातों को लेकर कार्यकर्ताओं को सभी चीजों से अवगत कराया गया है और आने वाले चुनाव को लेकर योजना पर तरीके से काम करने को लेकर चर्चा की गई।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe