Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

जमशेदपुर : मानगो के वैभव का ईलाज अभिनेता सोनू सूद ने कराया, अब वह पूरी तरह है तंदरूस्त

Highlights

जमशेदपुर : विकास सिंह के परम मित्र मानगो पोस्ट ऑफिस रोड के आनंद विहार में रहने वाले विकास कुमार सिंह के 5 वर्षीय बेटा का ब्रेन ट्यूमर हो जाने के कारण स्थिति काफी गंभीर हो गई थी। वैभव विकास के पिता ने अपने बेटे के इलाज कराने के लिए भारत वर्ष के सभी अस्पतालों का चक्कर लगाया टाटा मुख्य अस्पताल, नीमाहस, हैदराबाद, सीएमसी वेल्लोर, संजय गांधी अस्पताल लखनऊ, एम्स दिल्ली सारा चेकअप कराने एवम अस्पताल के चक्कर लगाने में इनकी पूरी पूंजी खत्म हो गई । थक हार कर इन्होंने दर्जनों राजनेताओं और सेलिब्रिटी को ट्वीट किया और अपना संदेश दिया किसी ने इनकी सुधि नहीं ली। दो दिन बाद सीने स्टार सोनू सूद के पीए ने फोन किया और सोनू सूद से इनकी बात कराई। सोनू सूद ने इनका इलाज हरियाणा में करवाया। सफल ऑपरेशन के बाद एमटीएमएच में इन्हें रेडिएशन कराने को डॉक्टर ने सलाह दी। रेडिएशन का खर्च दो लाख बताया गया। वैभव के पिता ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि रेडिएशन कराने में असमर्थ हूं समझ में नहीं आ रहा क्या करूं । विकास सिंह ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी से कहकर इनका रेडिएशन एमटीएमएच में नि: शुल्क करवाया । 5 वर्षीय वैभव विकास अभी स्वस्थ है आवास पर जाकर कुणाल षाड़ंगी, विकास सिंह, विजय ओझा, दुर्गा दत्ता , राज मिश्रा, राम सिंह कुशवाहा बच्चे से मिले । इन्हें देखते ही बच्चे के पिता भावुक हो उठे।

रूस ने देर रात फिर किये हवाई हमले, खारकीव के कई इमारतों में लगी आग

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe