सिमडेगाः गुरुवार को कोलेबिरा प्रखंड विधायक प्रतिनिधिगन तथा बीस सूत्री अध्यक्ष के द्वारा सिमडेगा जिले के प्रखंड के डॉमटोली पंचायत अंतर्गत केराबेड़ा वन विभाग द्वारा बनाए गए चेकडैम की जांच की गई है। जिसमें भारी अनियमितता पाई गई। जांच के क्रम में पाया गया की चेक डैम एक तरफ से टूट कर बह गई है।ॉ
यह चेक डैम 6 महीने भी नहीं चल सका। चेक डैम का फाउंडेशन भी गलत है केवल एक दो पत्थर नीचे जमीन पर दिया गया है और जितनी चौड़ी नदी है उसके केवल आधे भाग में चेक डैम बनाई गई है। जबकि चेक डैम के दोनों वालों को नदी के बिल्कुल किनारे होनी चाहिए थी।
संलिप्त अधिकारी, इंजीनियर, ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग
चेक डैम पर ना कोई बोर्ड लगाया हुआ है न स्टीमेट की जानकारी दी गई है। इससे साफ पता चलता है विभाग के कर्मियों द्वारा भारी अनियमितचता तथा पैसे की बंदर-बांट की गई है। वहां के ग्रामीणों से भी पूछताछ के क्रम में पता चला यह चेक डैम बिल्कुल गलत बनाया हुआ है।
ये भी पढ़ें-जंगली हिरण मारते हुए रंगे हाथ पकड़ाया व्यक्ति, वन विभाग ने भेजा जेल
यहां कोई फायदा भी किसी को नहीं हो रहा है। प्रतिनिधि मंडल द्वारा कहा गया निश्चित तौर पर मामले की जांच कराया जाएगा तथा इसमें संलिप्त अधिकारी, इंजीनियर, ठेकेदार पर कार्रवाई कराई जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में प्रखंड विधायक प्रतिनिधि श्याम लाल प्रसाद, सुलभ नेल्सन डुंगडुंग 20 सूत्री अध्यक्ष लूथर सूरीन, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राकेश कौंगाड़ी 20 शुत्री सदस्य सुनील खडि़या, अमृत डुंगडुंग मौजूद रहे।