लोहरदगा के सिरम में किया गया सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

लोहरदगाः जिले के अति सुदूरवर्ती पेशरार प्रखण्ड के सीरम पंचायत अंतर्गत मक्का प्रोजेक्ट स्कूल मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रमुख सीता देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, सीओ सह प्रभारी बीडीओ पंकज कुमार, उप प्रमुख करुणा देवी, प्रभारी चिकिस्ता पदाधिकारी अशोक कुमार ओरेया, मुखिया भागवत व अन्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम का सुभारम्भ अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों ने बारी-बारी से विभिन्न विभागों से मिलने वाले योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। साथ ही बाल विवाह मुक्त करने को लेकर सामुहिक रूप से शपथ ली है।

कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील

मौके पर सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की गई। मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल में आवेदन प्राप्त किए गए। साथ ही परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

इस दौरान सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 02, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना 05, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना 02, स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वालम्बन पेंशन योजना 01, सोना सोबरन साड़ी धोती 12, साइकिल वितरण हेतु राशी भुगतान हेतु 24 छात्र, छात्राओ को डेमो चेक, सिंचाई कूप संवर्धन मिशन के तहत प्रमाण पत्र वितरण 09, जॉब कार्ड वितरण 02, जेसलपीएस आईडी वितरण10, कंबल वितरण30 एवं अन्य योजना का लाभ लोगो को दिया गया।

ये भी पढे़ं- हाईकोर्ट पहुंचा धीरज साहू के ठिकानों से करोड़ों रुपए मिलने का मामला

इसके अलावा सबसे अधिक अबुआ आवास योजना हेतु 500 से अधिक आवेदन प्राप्त किया गया। यहां अबुआ आवास योजना सहित अन्य विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉलों में आवेदनों की झड़ी लग गई। वहीं कार्यक्रम का संचालन बीएओ महेश कुमार चौहान के द्वारा किया गया।

मौके पर एलईओ नूतन कुमारी, बीपीओ तौशिफ इस्लाम, भाजपा के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष शुकुल राम, पंचायत सचिव सुरेंद्र गुप्ता, सीआरपी इम्तियाज अहमद, जनसेवक बिपिन, अनुज कुमार, रोजगार सेविक शम्स तबरेज, बिनोद महतो सहित अन्य मौजूद रहे।

Share with family and friends: