Sunday, September 28, 2025

Related Posts

Chaibasa: Social worker Sadanand Hota shared the happiness of birthday with the poor and helpless.

चाईबासा : चक्रधरपुर में गरीब व असहाय लोगों की सेवा करने को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सदानंद होता ने अपना जन्मदिन भी गरीबों के साथ मनाया। उनके द्वारा उनके जन्मदिन पर गरीबों को नाश्ता का पैकेट और मिठाई का पैकेट वितरण किया गया। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से लेकर हर चौक-चौराहे पर जहाँ भी गरीब असहाय लोग दिखे सदानंद होता ने सभी को मिठाई और फ़ूड पैकेट्स का वितरण किया। सदानंद होता ने चक्रधरपुर अस्पताल में भी मरीजों को फल फ्रूट्स होर्लिक्स आदि का वितरण किया। अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों को नये कपड़ों का उपहार दिया। सदानंद होता बताते हैं की वे जब भी गरीब असहाय की मदद करते हैं उनके साथ अपनी खुशियाँ बाँटते हैं तो उन्हें ख़ुशी की अनुभूति होती है। इस ख़ुशी को वे अपने शब्दों में वर्णन नहीं कर सकते।

Highlights

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe