गया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया के बोधगया पहुंचे। सबसे पहले उन्हें गया एयरपोर्ट से बाय रोड कड़ी सुरक्षा के बीच बोधगया के स्थित तिब्ती मॉनेस्ट्री में लाया गया। तिब्ती मॉनेस्ट्री में तिब्ती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात कर बातचीत की और उन से देश में अमन चैन शांति के आशीर्वाद लिया।उनके साथ बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन की दिल्ली में बैठक कर डायरेक्ट गया एयरपोर्ट पर उतरे। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें तिब्ती धर्म गुरु दलाई लामा से मिलने बोधगया के तिब्ती मॉनेस्ट्री लाया गया। जहां दलाई लामा से मुलाकात की। दलाई लामा से मुलाकात करने के बाद विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना किया। इस बीच गया जिलाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एसएसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती और सिटी एसपी हिमांशु सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी अनेक काफिले में मौजूद थे।
नीतीश कुमार का बोधगया में आगमन को लेकर काफी सुरक्षा व्यवस्था हर चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनात की गई थी। इस संबंध में बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बताया कि आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धर्मगुरु दलाई लामा जी से मुलाकात करने बोधगया पहुंचे थे। हालांकि उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जी को भी आना था लेकिन वह किसी कारण बस बोधगया नहीं पहुंच सके। नीतीश कुमार धर्मगुरु दलाई लामा जी से मुलाकात कर देश में अमन चैन शांति की कामना का उनसे आशीर्वाद लिया। बोधगया ज्ञान और शांति की धरती बोधगया हमेशा देश दुनिया को अमन चैन शांति का संदेश देने का काम किया है। नीतीश कुमार जी उनसे आशीर्वाद लिए उसके बाद विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना किया।
परम पावन दलाई लामा जी से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जब भी यहां आते हैं तो हम आपसे मिलने आते हैं और आपका आशीर्वाद लेते हैं। सभी धर्मों के प्रति हमलोगों का सम्मान है। बौद्ध धर्म के प्रति भी हमलोगों का सम्मान है। मुख्यमंत्री ने परम पावन दलाई लामा जी को वैशाली में बनने वाले बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री के आग्रह को परम पावन दलाई लामा जी ने स्वीकार किया।
इसके पश्चात् तिब्बतियन मोनेस्ट्री में ही मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय संघ मंच के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके पश्चात् महाबोधि मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री ने महाबोधि महाविहार एवं बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी कार्यालय में 180 के डब्ल्यूपी सोलर पावर प्लांट का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। साथ ही महाबोधि मंदिर के उत्तर दिशा में पीतल से निर्मित भव्य द्वार का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने महाबोधि मंदिर के आउटर बाउंड्री रेलिंग का भी शिलान्यास किया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह, गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी की सचिव महाश्वेता महारथी, बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी के सदस्य अरविंद सिंह, चीफ मौंक चालिंदा भंते समेत वरीय पदाधिकारी, भंतेगण और बौद्ध श्रद्धालुगण मौजूद थे।
आशीष कुमार की रिपोर्ट